अफगानिस्तान की मस्जिद पर हमले में 10 की मौत, 20 घायल

2022-04-30 17:03:43

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक मस्जिद पर 29 अप्रैल को हमला हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई और अन्य 20 लोग घायल हुए हैं।

अफगान अंतरिम सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफ़ख ने शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के पत्रकार को बताया कि 29 अप्रैल को काबुल की एक मस्जिद में विस्फोट हुआ। घायलों को कई अस्पतालों में भेजा गया है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आंशका है।

विस्फोट दोपहर बाद 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ। उस समय कई लोग मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे। विस्फोट संभवतः आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया ।

अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है कि इस महीने अफगानिस्तान के विभिन्न स्थलों में लगातार हमले हुए हैं, जिनमें करीब कई लोगों की मौत हो चुकी है। उग्रवादी संगठन आईएस ने कहा कि उसने स्कूल, मस्जिद और बसों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम