करोट हाइड्रो पावर स्टेशन पाकिस्तान में हरित विकास को बढ़ावा देगा- पाक प्रधानमंत्री

2022-05-26 14:37:51

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने 25 मई को कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की पहली पनबिजली निवेश परियोजना यानी करोट हाइड्रो पावर स्टेशन पाकिस्तान को स्वच्छ और सस्ती बिजली मुहैया कराएगा और पाकिस्तान के हरित विकास को बढ़ावा देगा।

शाहबाज उस दिन दोपहर बाद निरीक्षण दौरे के लिए करोट हाइड्रो पावर स्टेशन पहुंचे। उन्होंने परियोजना की निर्माण स्थिति के बारे में चीनी निवेशकों द्वारा दिया गया परिचय सुना और उनके योगदान को शुक्रिया अदा करते हुए निर्माण कार्य को लेकर संतुष्टि जताई।  

इसके बाद शाहबाज ने भाषण देते हुए कहा कि करोट हाईड्रो पावर स्टेशन पाकिस्तान और चीन के बीच लोहे जैसी दोस्ती का प्रतीक है, इसका निर्माण पूरा होने के बाद द्विपक्षीय संबंधों के विकास को और बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में दोनों देशों के निर्माता प्रयासरत हैं, ताकि इस परियोजना के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करके पूर्ण उत्पादन और बिजली उत्पादन साकार हो सके, और पाकिस्तान के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सके और पाकिस्तान की लोगों को लाभ मिल सके।


चीनी त्रि-घाटी अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा निवेश ग्रुप लिमिटेड कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष वू शंगल्यांग ने वीडियो के माध्यम से भाषण देते हुए कहा कि करोट हाईड्रो पावर स्टेशन विदेशों में त्रि-घाटी ग्रुप द्वारा विदेशों में निवेश की गई पहली बड़े पैमाने की ग्रीनफील्ड हाइड्रोपावर परियोजना है। चीनी और पाकिस्तानी निर्माताओं के समान प्रयासों से, इस परियोजना के पूरी तरह से संचालन और समय से पहले बिजली उत्पादन में आने की उम्मीद है, जिससे पाकिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास में मदद मिलेगी। 

बता दें कि करोट हाईड्रो पावर स्टेशन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के करोट क्षेत्र में स्थित है, इस परियोजना के लिए कुल निवेश करीब 1.74 अरब डॉलर है, साथ ही 7.2 लाख किलोवाट की कुल स्थापित क्षमता है, संचालन में लगाए जाने के बाद औसत वार्षिक बिजली उत्पादन लगभग 3.2 अरब किलोवाट होगा। इससे प्रति वर्ष 35 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने और लगभग 50 लाख स्थानीय लोगों की बिजली की जरूरतें पूरी होने की उम्मीद है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम