यूरोप को एक चीन की नीति पर कायम रहना होगा
थाईवान के विदेश मामला विभाग के अधिकारी ने हाल में यूरोप का दौरा किया। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 20 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि थाईवान का मुद्दा चीन के मूल हितों की प्राथमिकता है। एक चीन की नीति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति ही नहीं, चीन-यूरोप सम्बंधों का राजनीतिक आधार भी है। चीन राजनयिक सम्बंध वाले देशों के थाईवान के साथ किसी भी आधिकारिक आदान-प्रदान करने का कड़ा विरोध करता है।
लिन च्येन ने कहा कि यूरोप को एक चीन की नीति पर कायम रहते हुए थाईवान के साथ किसी भी प्रकार का आधिकारिक आदान-प्रदान खत्म करना पड़ता है और थाईवान की स्वाधीनता के पक्षधर को गतल संकेत नहीं भेजना होगा। इसके साथ, हम थाईवान प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में “एक चीन एक थाईवान” या “दो चीन” बनाने की कुचेष्टा सफल नहीं होगी।
(ललिता)