अविकसित देशों के उत्पादों को चीनी बाजार में प्रवेश करने का अवसर दे रहा चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो:चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 7 नवंबर को कहा कि अपने पहले सत्र के बाद से चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो यानी सीआईआईई सक्रिय रूप से सबसे अविकसित देशों को भागीदारी की सुविधा प्रदान कर रहा है। सात वर्षों में सबसे अविकसित देशों के अधिक से अधिक उत्पादों ने सीआईआईई के माध्यम से चीनी बाजार में प्रवेश किया है, जिससे सम्बंधित देशों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया गया है और लोगों के जनजीवन में सुधार किया गया।
इस वर्ष सीआईआईई में 37 सबसे अविकसित देश भाग ले रहे हैं। आयोजकों ने विशेष रूप से इन देशों की कंपनियों के लिए 120 से अधिक निःशुल्क बूथ उपलब्ध कराए। खाद्य और कृषि उत्पाद प्रदर्शनी क्षेत्र ने अफ्रीकी कृषि उत्पादों को प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए अफ्रीकी उत्पाद क्षेत्र के क्षेत्र का और भी विस्तार किया है।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन "ग्लोबल साउथ" के देशों के साथ सहयोग को मजबूत करना जारी रखेगा, "ग्लोबल साउथ" के देशों के विकास और पुनरोद्धार का समर्थन करेगा और उनके साथ मिलकर विश्व आधुनिकीकरण को साकार करेगा।
(वनिता)