कोलकाता में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस गतिविधि और चीनी फोटो प्रदर्शनी आयोजित

2023-02-22 17:19:00


21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस है। उस दिन भारत के कोलकाता शहर में आयोजित 2023 अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस गतिविधि और छठा पनिहाटी पुस्तक मेला संपन्न हुआ। इस छह दिवसीय गतिविधि के दौरान चीनी फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित हुई। 

कोलकाता स्थित चीनी महावाणिज्यदूत छा लीयोउ ने 16 फरवरी को आयोजित इस गतिविधि के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मातृभाषा प्रत्येक देश की संस्कृति और मूल्यों की वाहक होती है। लोगों को अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए, और मातृभाषा की संस्कृति को विरासत में प्राप्त करते हुए उसकी रक्षा करनी चाहिए। साथ ही, सक्रिय रूप से चीनी भाषा जैसी विदेशी भाषाओं को सीखना चाहिए, ताकि अन्य राष्ट्रीय संस्कृतियों की समझ बढ़ायी जा सके।

छा लीयोउ ने कहा कि इस वर्ष चीनी महावाणिज्य दूतावास ने एक बार फिर आयोजन समिति की पहल पर सक्रिय रूप से प्रतिक्रिया देते हुए चीन-थीम वाली फोटो प्रदर्शनी आयोजित की, जिसमें 60 चित्रों का चयन किया गया। ये चित्र पिछले दस वर्षों में चीन में प्राप्त असाधारण उपलब्धियों और चीन के तिब्बत के नए विकास और नए रूप को दर्शाते हैं। कोलकाता में चीनी महावाणिज्य दूतावास विभिन्न जगत के लोगों के साथ मिलकर भाषा और अन्य मानविकी क्षेत्र में चीन और पूर्वी भारत के बीच आदान-प्रदान को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना चाहता है।

इस गतिविधि में भाग लेने वाले भारतीय अतिथियों ने कहा कि चीन और भारत के बीच हजारों वर्षों के मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान का इतिहास रहा है, और वे चीन के साथ आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से भाग लेने के इच्छुक हैं।

बता दें कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस गतिविधि और पुस्तक मेला 16 फरवरी को शुरू हुआ और 6 दिनों तक चला, जिसने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को आकर्षित किया।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम