ल्यू युख्वान बना ISSF वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट

2024-10-15 17:59:17

14 अक्टूबर को भारत की राजधानी नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (ISSF) के विश्व कप फाइनल के उद्घाटन समारोह में, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने चीनी एथलीट ल्यू युख्वान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट घोषित किया।

पेरिस ओलंपिक में, ल्यू युख्वान ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजिशन में स्वर्ण पदक जीता, और मई में बाकू में, उन्होंने तीन दिनों में दो बार दो स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम