चीन और इटली के राजाध्यक्षों ने चीन-इटली संस्कृति सहयोग व्यवस्था महासभा और विश्वविद्यालयों के अध्यक्षों के वार्तालाप में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों से भेंट की
8 नवंबर की रात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और इटली के राष्ट्रपति माटारेला ने पेइचिंग में एक साथ चीन-इटली सांस्कृतिक सहयोग व्यवस्था महासभा और दोनों देशों के विश्वविद्यालयो के अध्यक्षों के वार्तालाप में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों से भेटं की ।
दोनों राजाध्यक्षों ने चीन और इटली के बीच संस्कृति और विश्वविद्यालयों के सहयोग पर दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों की रिपोर्ट सुनी ।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और इटली के बीच हजारों वर्षों पुरानी मित्रता से दोनों देशों के बीच जीवंत सांस्कृतिक आदान प्रदान होता रहता है ।प्राचीन रेशम मार्ग ने पूर्व और पश्चिम के आदान प्रदान की शुरुआत की ।इधर कुछ साल दोनों पक्षों के सांस्कृतिक आदान प्रदान में भारी उपलब्धियां हासिल की गयी हैं ।
माटारेला ने इटली चीन सांस्कृतिक सहयोग व्यवस्था और विश्वविद्यालयों के अध्यक्षों के वार्तालाप का उच्च मूल्यांकन किया ।(वेइतुंग)