चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग पाकिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा करेंगे: चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के निमंत्रण पर 14 से 17 अक्टूबर तक पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री ली की पदभार ग्रहण करने के बाद पहली पाकिस्तान यात्रा है। साथ ही, यह शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की 23वीं परिषद की बैठक में उनकी भागीदारी के साथ मेल भी खाती है।
एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रधानमंत्री ली की यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला, चीन और पाकिस्तान के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में इसकी भूमिका पर जोर दिया। माओ ने कहा कि यह यात्रा चीन-पाक सदाबहार मित्रता को और गहरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
माओ ने जुलाई में एससीओ अस्ताना शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भागीदारी की ओर इशारा किया। शी ने एससीओ के "पांच साझा घरों" - एकता और आपसी विश्वास, शांति और स्थिरता, समृद्धि और विकास, अच्छे पड़ोसी और मित्रता - को संयुक्त रूप से बनाने की पहल की शुरुआत की। चीन ने तब से एससीओ की अध्यक्षता संभाल ली है और अगले साल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
माओ ने यह भी कहा कि तेजी से हो रहे वैश्विक बदलावों के दौर में, एससीओ से अधिक जिम्मेदारी लेने और व्यावहारिक सहयोग के माध्यम से अधिक मजबूत परिणाम देने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपेक्षाएं बढ़ गई हैं।
(नीलम)