नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने संसद में विश्वास मत हासिल किया

2024-03-14 10:12:55

नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने 13 मार्च को नई गठबंधन सरकार बनाने के बाद संघीय संसद के प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत जीत लिया। यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद प्रचंड ने सदन में विश्वास मत हासिल किया है।

नेपाली प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष ने घोषणा की कि उस दिन कुल 268 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया और प्रचंड को 157 वोट मिले और उन्होंने विश्वास मत हासिल किया।

बता दें कि 4 मार्च को प्रचंड के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सहयोगी दल बदल गए। नेपाल के संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, किसी सहयोगी दल के सत्तारूढ़ गठबंधन से समर्थन वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री को एक महीने के भीतर प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल करना होता है।

 (आलिया)

रेडियो प्रोग्राम