डॉ. कोटनिस निवास स्थान के स्मृति हॉल का दौरा किया चीनी राजदूत ने

2022-09-02 17:39:52

30 अगस्त को भारत स्थित चीनी राजदूत सुन वेईतोंग ने महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित, कोटनिस हाउस मेमोरियल हॉल का दौरा किया और भाषण दिया। मुम्बई स्थित चीनी जनरल काउंसलर खोंग श्येनहुआ, सोलापुर के नगरपालिका के अधिकारी शिवशंकर, कोटनिस स्मृति कमेटी के अध्यक्ष जादवी और कोटनिस स्मृति कमेटी के सदस्यों ने गतिविधि में हिस्सा लिया। सीएमजी और 20 से अधिक मीडिया संस्थाओं ने वहां पहुंचकर रिपोर्टिंग की। 


इस वर्ष चीनी लोगों के महान मित्र डॉ. कोटनिस के निधन की 80वीं वर्षगांठ और कोटनिस निवास स्थान के स्मृति हॉल के उद्घाटन की 10वीं वर्षगांठ है। राजदूत सुन ने कहा कि चीनी राष्ट्र एक ऐसा राष्ट्र है जो इतिहास को याद रखता है और दोस्ती को संजोता है।


राजदूत सुन ने जोर दिया कि चीन और भारत एक-दूसरे के महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं। वे दोनों प्राचीन सभ्यताएं, प्रमुख विकासशील देश और उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं। दोनों देशों की संयुक्त जनसंख्या वैश्विक जनसंख्या का एक तिहाई है। चीन राजनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाने, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने, मतभेदों को ठीक से संभालने और चीन-भारत संबंधों को सही रास्ते पर आगे बढ़ाने, दोनों देशों के 2 अरब 80 करोड़ लोगों को लाभान्वित करने और विश्व शांति, स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय पक्ष के साथ काम करने के इच्छुक हैं। 


हमें डॉ. कोटनिस की विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए और चीन-भारत मित्रता को आगे बढ़ाना जारी रखना चाहिए। चीनी और भारतीय लोगों के बीच दोस्ती हमेशा बनी रहे!

रेडियो प्रोग्राम