चीनी राष्ट्रपति ने इंडोनेशिया का राष्ट्रपति बनने पर प्रबोवो सुबियांतो को बधाई दी
20 अक्टूबर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इंडोनेशिया का राष्ट्रपति बनने पर प्रबोवो सुबियांतो को बधाई दी।
बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और इंडोनेशिया पारंपरिक मित्रवत पड़ोसी हैं। दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी में लगातार सुधार जारी है और यह साझा भविष्य वाले समुदाय के संयुक्त निर्माण के एक नए चरण में प्रवेश कर गया है। अगले वर्ष चीन और इंडोनेशिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ होगी, जो द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर प्रदान करेगा।
इसके साथ ही, अपने बधाई संदेश में शी ने यह भी कहा“मैं राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ घनिष्ठ रणनीतिक संचार बनाए रखने और चीन और इंडोनेशिया के बीच साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण का नेतृत्व करने के लिए लगातार नए स्तरों तक पहुंचने के लिए तैयार हूं।”
(आलिया)