नेपाल में आए भूकंप के बाद पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति हुई :नेपाली राष्ट्रपति

2021-12-09 16:40:56

वर्ष 2015 नेपाल में आए भूकंप के बाद पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 8 दिसंबर को यह बात कही।

उसी दिन नेपाल की राजधानी काठमांडू में 2021 नेपाल के पुनर्निर्माण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने भाषण दिया कि भूकंप के बाद पुनर्निर्माण कार्य की शुरूआत से 6 सालों में नेपाल में 7 लाख से अधिक व्यक्तिगत निवासों का पुनर्निर्माण किया जा चुका है, जबकि अधिकांश क्षतिग्रस्त स्कूलों, चिकित्सा संस्थानों और सांस्कृतिक विरासतों की मरम्मत की गयी है।

नेपाली राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहिर जवाली ने कहा कि वर्ष 2015 जून में आयोजित नेपाल के पुनर्निर्माण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी सहायक पक्षों और विकास भागीदारों ने नेपाल को 4.1 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता का वादा किया। अभी तक इनमें से अधिकांश फंड मौजूद हैं।

इस समारोह में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने वीडियो के जरिये भाषण दिया कि चीन हमेशा से नेपाल का मैत्रिपूर्ण पड़ोसी और भागीदार बना रहा है। चीन नेपाल के साथ महामारी से लड़ने के लिए हाथ मिलाना, आर्थिक सुधार को बढ़ावा देना और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग करना चाहता है। ताकि वे चीन और नेपाली के बीच और निकट भाग्य समुदाय का निर्माण कर सकेंगे। वांग यी ने महामारी-विरोधी सहयोग को बढ़ाना जारी रखना, भूकंप के बाद सुधार का आगे समर्थन करना और "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण को गहरा करना आदि तीन कल्पना प्रकट की।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम