चीन ने मानवीय आपात राहत सामग्री अफ़गानिस्तान भेजी

2021-12-06 17:42:03

चीन ने मानवीय आपात राहत सामग्री अफ़गानिस्तान भेजी_fororder_1

हाल ही में चीन सरकार द्वारा मानवीय सहायता आपूर्ति की पहली खेप अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत पहुंचायी गयी है।

बल्ख प्रांत के सीमा शुल्क अधिकारी अब्दुल सईद ने 4 दिसंबर को शिन्हुआ समाचार एजेंसी के साथ इंटरव्यू में कहा कि चीन सरकार द्वारा मानवीय सहायता आपूर्ति की एक खेप 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के सीमा बंदरगाह हलताना में पहुंची। इसके बाद इस सामग्री को अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों के नागरिकों के बीच वितरित किया जाएगा। उन्होंने चीन सरकार और चीनी जनता को धन्यवाद किया।

अब्दुल सईद ने कहा कि चीन द्वारा मानवीय सहायता आपूर्ति की इस खेप को मालगाड़ी के जरिये उज़्बेकिस्तान के टर्मेज़ भेजा गया। इसके बाद अफगान मोटर ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए इस सामग्री को अफगानिस्तान लाया गया है। वर्तमान  में इस खेप की मानवीय सहायता आपूर्ति में से 500 टन राहत सामग्री बल्ख प्रांत में पहुंच चुकी है, जबकि अन्य 500 टन राहत सामग्री अगले कुछ दिनों में अफगानिस्तान में पहुंचेगी।

बताया जाता है कि 20 नवंबर को 1,000 टन से अधिक सहायता आपूर्ति और जीवन उत्पादन आपूर्ति के साथ एक चीनी मालगाड़ी चीन के उईगुर स्वायत्त क्षेत्र के  वूशी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। खोरगोस रेलवे पोर्ट से आउटबाउंड कर इस आपूर्ति सामग्री को रेल और कार परिवहन के जरिये अफगानिस्तान के लिये भेजा गया है।

इससे पहले 29 सितंबर की रात चीन सरकार द्वारा आपात मानवीय सहायता आपूर्ति की पहली खेप अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचायी गयी।  

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम