पेरिस में 33वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल की शुरुआत

2024-07-27 16:43:09

33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जुलाई को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई।

चीनी खेल टीम में 716 सदस्य शामिल हैं, जिसमें 405 एथलीट 30 खेलों में 236 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। टेबल टेनिस खिलाड़ी मा लोंग और सिंक्रोनाइज्ड तैराक फंग यू ने उद्घाटन समारोह में गर्व से चीनी ध्वज उठाया।

समारोह के दौरान, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भाषण दिया, जबकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने आधिकारिक तौर पर 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया।

इस साल के ओलंपिक में 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 10,500 एथलीट और शरणार्थी टीमें 32 खेलों और 329 स्पर्धाओं में भाग ले रही हैं। पहली बार पुरुष व महिला एथलीटों का अनुपात 1:1 तक पहुंचा।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम