पाक प्रधानमंत्री ने बाढ़ का मुकाबले करने में चीन का आभार जताया

2022-08-31 09:46:48

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने 30 अगस्त को देश की राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि देश में आयी बाढ़ से निपटने में चीन द्वारा राहत सामग्री दिये जाने पर पाकिस्तान बहुत आभारी है।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान इतिहास में सबसे गंभीर बाढ़ आपदा का सामना कर रहा है। चीन ने इस आपदा से लड़ने में बहुत बड़ी मदद की है, जिसने पाकिस्तानी जनता का हौसला बुलंद कर दिया है।

प्रधानमंत्री शरीफ ने आगे कहा कि बचाव करना और राहत पहुंचाना पाक सरकार के मौजूदा कार्यों का केंद्र है। इस बाढ़ से कई लोग बेघर हो गये हैं और बहुत से खेत नष्ट हो गये हैं, जिससे पाक की खाद्यान्न सुरक्षा व आर्थिक विकास के लिए गंभीर चुनौती पैदा हो गई है।

शाहबाज़ शरीफ के अनुसार, अनुमान है कि आपदा के बाद पुनर्निमाण और जनता के लिए कम से कम 10 अरब अमेरिकी डॉलर की जरूरत होगी। आशा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान को राहत प्रदान करेगा।

बता दें कि उस दिन चीनी राहत सामग्री से लैस चीनी वायु सेना का एक वाई-20 हवाई जहाज कराची पहुंचा। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम