अफगान तालिबान ने "इस्लामिक स्टेट" के 600 आतंकवादियों को पकड़ने की घोषणा की

2021-11-11 12:49:00

अफगान तालिबान ने "इस्लामिक स्टेट" के 600 आतंकवादियों को पकड़ने की घोषणा की

अफगान तालिबान के प्रवक्ता ने 10 नवंबर को कहा कि पिछले तीन महीनों में अफगान अंतरिम सरकार ने चरमपंथी संगठन "इस्लामिक स्टेट" के 600 सशस्त्र व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने उस दिन आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले तीन महीनों में तालिबान ने काबुल, नंगरहार, हेरात आदि प्रांतों में "इस्लामिक स्टेट" के 21 गढ़ों को नष्ट कर दिया और इस संगठन के 600 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि "इस्लामिक स्टेट" को अफगान जनता का समर्थन नहीं मिला है और तालिबान इस संगठन पर प्रहार करना जारी रखेगा। साथ ही, उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि तालिबान किसी भी संगठन को दूसरे देशों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने के प्रति अफगान भूमि का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम