शीतकालीन ओलंपिक से चीन के शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिलाः द हिंदु
द हिंदु अख़बार की वेबसाइट पर हाल ही में शीतकालीन ओलंपिक से चीन के शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिला शीर्षक आलेख जारी किया गया।
इसमें कहा गया कि वर्ष 2015 में शीतकालीन ओलंपिक के आवेदन से अब तक चीन में मानक स्केटिंग रिंक की संख्या 300 प्रतिशत से अधिक हो गई है और देश में 200 से अधिक नये बर्फ मैदान निर्मित हुए हैं।
चीनी पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार महामारी के बीच घरेलू पर्यटन बढ़ रहा है ।सेवा उद्योगों में सब से बड़ा लाभार्थी उद्योग तो स्नो और स्केटिंग व्यवसाय है ।अनुमान है कि वर्ष 2021—22 सीजन में चीन में स्नो और स्कीइंग गतिविधियों में भाग लेने वालों की संख्या 30 करोड़ से अधिक होगी।
संबंधित विशेषज्ञ के विचार में ओलंपिक के बाद चीन में शीतकालीन खेल में भाग लेने वालों की संख्या में कमी नहीं आएगी, क्योंकि वह सब से सरगर्म व्यवसाय बन चुका है ।(वेइतुंग)