भारतीय कश्मीर में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत

2022-07-09 15:38:47

भारतीय कश्मीर में 8 जुलाई को भारी बारिश हुई, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हुई।

स्थानीय आपदा विभाग के अधिकारी ने कहा कि स्थानीय समयानुसार साढ़े 5 बजे भारी बारिश के कारण अमरनाथ गुफा के आसपास क्षेत्रों में प्रचंड धारा आई। कुछ तीर्थयात्रियों के तंबू और रसोई बह गई। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत कार्य अब भी जारी है।

वहीं भारतीय मीडिया ने राहत कर्मचारियों के हवाले से कहा कि भारी बारिश से 15 लोगों की मौत हुई और करीब 40 लापता हैं। अब बारिश रुक चुकी है। बचाव कार्यों में हेलीकॉप्टर भाग ले रहे हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम