भारत सरकार ने 44 स्कूलों में ड्रोन प्रशिक्षण को मंजूरी दी

2023-02-07 10:43:35

भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने देश भर में 44 स्कूलों में ड्रोन ट्रेनिंग व कौशल प्रदान करने को मंजूरी दे दी है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वी के सिंह ने 6 फरवरी को राज्य सभा में यह जानकारी दी ।

 

उन्होंने बताया कि डीजीसीए ने संबंधित कानून के मुताबिक ड्रोन प्रशिक्षण के लिए 44 स्कूलों को मंजूरी दी है ।अब तक इन स्कूलों ने 2,521 ड्रोन चालकों को प्रशिक्षित किया है ।

 

सिंह ने बताया कि ड्रोन उद्योग अब भारत में शुरूआती चरण में है और इस क्षेत्र में रोजगार पैदा करने के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं ।

 

उन्होंने कहा कि अब विभिन्न सरकारी विभाग और निजी सेक्टर ड्रोन खरीद रहे हैं और ड्रोन सेवा बड़े दायरे में चल रही है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम