पनामा के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुलिनो ने शपथ ली
2024-07-02 10:47:27
स्थानीय समयानुसार 1 जुलाई की दोपहर को, पनामा के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने पनामा की राजधानी पनामा शहर के एटलापा कन्वेंशन सेंटर में शपथ ली।
5 मई 2024 को, पनामा इलेक्टोरल कोर्ट ने इसकी घोषणा की कि जोस राउल मुलिनो को पनामा का नया राष्ट्रपति चुना गया है। जोस राउल मुलिनो का जन्म वर्ष 1959 में पश्चिमी पनामा के डेविड शहर में हुआ था। उन्होंने पनामा के विदेश मंत्री, आंतरिक मामले व न्याय मंत्री और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया था।
(हैया)