गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी में 96 लोग मारे गए
फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के मीडिया कार्यालय ने 17 नवंबर को एक बयान जारी किया, जिसमें संकेत दिया गया कि इजरायली सेना ने उस दिन उत्तरी और मध्य गाजा पट्टी में कई इलाकों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 96 लोगों की मौत हो गई।
बयान के अनुसार, इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में स्थित बेत लाहिया में कई घरों पर बमबारी की, साथ ही मध्य गाजा पट्टी में नुसायरात और बुरेज शरणार्थी शिविरों पर भी बमबारी की। इस हमले में न केवल 96 लोगों की मौत हुई, बल्कि 60 से अधिक लोग घायल हो गए और 15 लोग लापता बताए गए। बयान में आगे उल्लेख किया गया है कि इन हमलाग्रस्त घरों में बेघर परिवारों ने शरण ले रखी थी।
अभी तक, इजरायली सेना ने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
(वनिता)