गुजरात में पुल हादसे में मृतकों की संख्या 135 हुई

2022-11-02 17:15:20

"इंडियन एक्सप्रेस" की1 नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में पुल टूटने की दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है, और अन्य करीब 100 घायल हुए हैं। गुजरात का दौरा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहत बचाव कार्य के निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

30 अक्तूबर की शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर गुजरात में पुल टूटने के हादसे में सैकड़ों लोग नदी में गिर पड़े, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे। एनडीटीवी की वेबसाइट की 1 नवंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, 177 लोगों को बचा लिया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  


भारतीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हादसे के समय पुल पर कम से कम 400 लोग मौजूद थे, पुल की सतह पर भार पुल की डिजाइन वहन क्षमता से अधिक था, संभवतः यह दुर्घटना होने के कारणों में से एक है।

गुजरात सरकार ने सरकारी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से गठित पाँच सदस्यीय जांच दल  गठित किया है, जांच परिणाम कुछ दिन बाद सार्वजनिक किया जाएगा। जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने भी पुल दुर्घटना की न्यायिक जांच के लिए एक आवेदन दिया है और इसकी पहली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।  

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम