भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा शुरू

2022-04-03 16:30:21

भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा शुरू_fororder_晶晶-1

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अप्रैल को नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा के साथ दोनों देशों के बीच पहली यात्री रेल शुरू करने की घोषणा की।

भारतीय मीडिया के अनुसार, यह रेलवे लाइन लगभग 35 किलोमीटर लंबी है, जो बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था को जोड़ेगी। पहली ट्रेन आज रवाना होगी। यह ट्रेन 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 1,000 यात्रियों को ले जा सकती है।

भारत के विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नरेंद्र मोदी और शेर बहादुर देउवा ने 2 अप्रैल को राजनीतिक, आर्थिक, व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा और विकास विषयों पर व्यापक और उपयोगी वार्ता की।

शेर बहादुर देउवा ने वार्ता के बाद आयोजित संयुक्त प्रेस सम्मेलन में कहा कि वार्ता में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद शामिल था, जिसमें उन्होंने मोदी से द्विपक्षीय तंत्र स्थापित करके इस मुद्दे को हल करने का आह्वान किया।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम