अमेरिका को चीन और फिलीपींस के बीच सागर संबंधी मुद्दों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है
हाल ही में अमेरिका ने चीन पर एक फिलीपीनी जहाज के चीनी तटरक्षक जहाज से जानबूझकर टकराने का आरोप लगाया है। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 20 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिलीपींस ने सबसे पहले चीन के अधिकारों का उल्लंघन किया, और चीन ने कानून के अनुसार अपने अधिकारों की रक्षा के लिए उपाय किए। अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए चीन की कार्रवाई वैध, कानूनी और निंदा से परे है।
माओ निंग ने बल देकर कहा कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर एक पक्ष नहीं है और उसे चीन और फिलीपींस के बीच सागर संबंधी मुद्दों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। और वह अमेरिका और फिलीपींस के बीच पारस्परिक रक्षा संधि के बहाने से दक्षिण चीन सागर में चीन की संप्रभुता और अधिकारों और हितों का उल्लंघन नहीं कर सकता। अमेरिका को दक्षिण चीन सागर में टकराव भड़काना बंद करना चाहिए और क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर करने और तनाव बढ़ाने की कार्रवाई को बंद करना चाहिए।
चंद्रिमा