श्रीलंका और थाईलैंड ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए

2024-02-04 15:26:43

श्रीलंका और थाईलैंड ने 3 फरवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। श्रीलंकाई राष्ट्रपति भवन ने 3 फरवरी को एक वक्तव्य जारी कर इसकी पुष्टि की।

वक्तव्य में कहा है कि थाई प्रधानमंत्री श्रेता थविसिन की श्रीलंका यात्रा के अवसर पर दोनों देशों ने आर्थिक विकास और बाजार के अवसरों को बढ़ाने के उद्देश्य से एक मुक्त व्यापार समझौता में प्रवेश किया है, ताकि दोनों देश अपने आर्थिक संबंधों को और मजबूत कर सकें।

वक्तव्य के अनुसार वर्ष 2005 से 2022 तक थाईलैंड ने श्रीलंका में 9.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया है। (रमेश शर्मा)     

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम