बांग्लादेश में चीनी पूंजी वाला पहला वित्तीय संगठन स्थापित

2022-02-23 14:25:34

बांग्लादेश में चीनी पूंजी वाला पहला वित्तीय संगठन 22 फरवरी को राजधानी ढाका में स्थापित हुआ। बांग्लादेश स्थित चीनी राजदूत ली चिमिंग और चीन स्थित बांग्लादेश के राजदूत ज़मानी आदि मेहमान ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से समारोह में उपस्थित हुए।

ली चिमिंग ने कहा कि चीन-बांग्लादेश संपत्ति प्रबंधन कंपनी की स्थापना से निवेशकों के लिए विशेष वित्तीय मंच तैयार हुआ। इससे बांग्लादेश में विदेशी निवेशकों का विश्वास मजबूत होगा और बांग्लादेश के पूंजी बाजार के विकास को सहायता दी जाएगी।

ज़मानी ने कहा कि चीन के बेल्ट एंड रोड प्रस्ताव से बांग्लादेश का आर्थिक विकास बढ़ाया गया। आशा है कि कंपनी की स्थापना से दोनों देशों के आर्थिक सहयोग में नई उम्मीद जगेगी।

बताया जाता है कि कंपनी के व्यवसाय में कॉर्पोरेट वित्त, विलय और अधिग्रहण सलाहकार, स्टॉक बिक्री और व्यापार, परिसंपत्ति प्रबंधन, निवेश अनुसंधान और उद्यम पूंजी आदि शामिल हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम