रूसी विदेश मंत्री: रूस और भारत रुपये-रूबल भुगतान प्रणाली से करेंगे व्यापार

2022-04-02 16:05:00

रूसी विदेश मंत्री: रूस और भारत रुपये-रूबल भुगतान प्रणाली से करेंगे व्यापार_fororder_FPP32JxaQAEMXNQ

भारत के आधिकारिक दौरा कर रहे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 1 अप्रैल को कहा कि रूस और भारत रुपये-रूबल भुगतान प्रणाली से व्यापार करेंगे। आने वाले समय में दोनों पक्ष इस प्रणाली को और मज़बूत करने का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें कि लावरोव 31 मार्च से दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में लावरोव ने कहा कि रूस भारत समेत कई देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार करने के लिये अपने घरेलू भुगतान प्रणाली की स्थापना कर रहा है। साथ ही रूस यूएस डॉलर आधारित भुगतान प्रणालियों से दूर रहने के प्रयासों को तेज कर रहा है। अमेरिका के दबाव से रूस और भारत के बीच साझेदारी संबंधों में कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। रूस और भारत तेल, सैन्य उपकरणों और अन्य वस्तुओं के व्यापार में रुपये-रूबल भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल करेंगे।

उधर भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल को जारी बयान के अनुसार दोनों विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन स्थिति के बारे में चर्चा की। मुलाकात में लावरोव ने रूस-यूक्रेन वार्ता की ताज़ा स्थिति के बारे में सूचित किया। वहीं जयशंकर ने रूस और यूक्रेन के बीच शत्रुतापूर्ण कार्रवाईयों को समाप्त करने के महत्व पर बल दिया।

बता दें कि लावरोव ने 1 अप्रैल को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट की।

(रमेश शर्मा)

रेडियो प्रोग्राम