भारत और यूएई ने नाभिकीय ऊर्जा,गैस व तेल समेत पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये
2024-09-10 10:54:20
भारत और यूएई ने 9 सितंबर को नई दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों के पाँच समझौतों पर हस्ताक्षर किये, जिनमें नाभिकीय ऊर्जा, गैस व तेल सहयोग के समझौते शामिल हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और यात्रा पर आये यूएई के प्रिंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद उन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।
उन समझौतों में एमिरेट्स नाभिकीय ऊर्जा कंपनी और भारतीय नाभिकीय पावर कंपनी के बीच प्लांट बाराकाह न्यूक्लियर पावर प्लांट संचालन और मेंटेनेंस के बारे में एक एमओयू शामिल है।
इसके अलावा दीर्घकाल एलएनजी सप्लाई पर एक संधि भी संपन्न की गयी है।
(वेइतुंग)