चीन और थाईलैंड "ईगल स्ट्राइक-2024" संयुक्त वायु सेना प्रशिक्षण आयोजित करेंगे

2024-08-14 15:03:32

    

चीन और थाईलैंड दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्षिक सहयोग योजना के अनुसार, चीन-थाईलैंड "ईगल स्ट्राइक-2024 " संयुक्त वायु सेना प्रशिक्षण अगस्त में उडोर्न रॉयल थाई वायु सेना आधार में आयोजित किया जाएगा। चीन इस संयुक्त प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए कई तरह के हवाई विमान और विशेष अभियान बल थाईलैंड भेजेगा।

बताया जाता है कि इस संयुक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य चीन और थाईलैंड दोनों पक्षों के भाग लेने वाले बलों के युद्ध तकनीकी स्तर में सुधार करना और चीनी व थाई सेनाओं के बीच व्यावहारिक आदान-प्रदान एवं सहयोग को गहरा करना है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम