श्रीलंका में ऋण पुनर्गठन के लिए नया मंच स्थापित करेंगे जापान, फ्रांस और भारत

2023-04-13 18:37:13

13 अप्रैल को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस दौरान संवाददाता ने यह पूछा कि जापान, फ्रांस और भारत ने श्रीलंका के लिए एक नए लेनदार-समन्वित ऋण पुनर्गठन मंच की स्थापना करने की घोषणा की। और जापान ने चीन को इस में भाग लेने का स्वागत किया।

इस की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि चीन हमेशा श्रीलंका के साथ ऋण समाधान योजनाओं पर सक्रिय रूप से बातचीत करने में अपने वित्तीय संस्थानों का समर्थन करता है। चीन लगातार संबंधित देशों और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं के साथ काम करेगा, ताकि श्रीलंका को मौजूदा कठिनाइयों से निपटने में मदद करने, कर्ज के बोझ को कम करने और सतत विकास हासिल करने में सक्रिय भूमिका निभाई जा सके। साथ ही चीन वाणिज्यिक और बहुपक्षीय लेनदारों से भी श्रीलंका के ऋण पुनर्गठन में भाग लेने और जिम्मेदारियों को निष्पक्ष रूप से साझा करने का आह्वान करता है।

चीन-लाओस रेलवे अंतर्राष्ट्रीय यात्री ट्रेन के संचालन की शुरूआत की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि यह न सिर्फ़ चीन और लाओस के बीच मानवीय आदान-प्रदान और आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि पर्यटन आदि उद्योगों के पुनरुत्थान और चीन-लाओस के संपर्क और समान विकास को बढ़ाने के लिये नयी शक्ति भी डालेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम