यदि गाज़ा में युद्धविराम हो तो इज़राइल के साथ युद्धविराम करेगा हिज़्बुल्लाह:हसन नसरल्लाह

2024-07-11 10:25:36

लेबनानी हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने 10 जुलाई को कहा कि यदि गाज़ा पट्टी में युद्धविराम समझौता हो जाता है, तो हिज़्बुल्लाह इज़राइल के साथ युद्ध बंद कर देगा।

हसन नसरल्लाह ने कहा कि हमास विभिन्न प्रतिरोध गुटों के नाम पर इज़रायल के साथ बातचीत करता है, और हिज़्बुल्लाह इज़रायल के साथ बातचीत के सम्बंध में हमास के किसी भी निर्णय का समर्थन करता है।

इज़रायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने 7 जुलाई को कहा कि भले ही इज़रायल और हमास युद्धविराम समझौते पर पहुँचें, लेबनान में हिज़्बुल्लाह के साथ इज़रायली सेना की लड़ाई जारी रहेगी। हसन नसरल्लाह ने यह व्यक्त किया कि "हमें सतर्क रहना चाहिए और सबसे खराब संभावना के लिए तैयार रहना चाहिए।"

पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी-इज़रायल संघर्ष के एक नए दौर की शुरुआत के बाद से, लेबनानी हिज़्बुल्लाह ने समय-समय पर उत्तरी इज़रायल में हमले किए हैं, और इज़रायली सेना ने हवाई हमलों और दक्षिणी लेबनान में ठिकानों पर गोलाबारी के साथ जवाबी कार्रवाई की है। लेबनान-इज़रायल सीमा पर दोनों पक्षों के बीच संघर्ष आज भी जारी है और दक्षिणी लेबनान और उत्तरी इज़रायल के सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़ी संख्या में निवासियों को निकाला गया है।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम