चीन अफ्रीका के साथ गरीबी उन्मूलन प्रक्रिया आगे बढ़ाता रहेगाः चीनी विदेश मंत्रालय

2024-08-26 17:45:15

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने सोमवार को हुई नियमित प्रेस वार्ता में अफ्रीका के गरीबी उन्मूलन में चीन-अफ्रीका सहयोग की चर्चा में कहा कि गरीबी उन्मूलन मानवता का समान कार्य है और अफ्रीकी जनता की समान अभिलाषा है ।गरीबी उन्मूलन हमेशा चीन-अफ्रीका सहयोग का एक महत्वपूर्ण भाग है ।कई वर्षो में हमने चीन अफ्रीका सहयोग मंच के तहत गरीबी उन्मूलन पर सहयोग किया और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं ।

प्रवक्ता ने कहा कि वापसी सहयोग में चीन ने 47 गरीबी उन्मूलन और कृषि परियोजनाएं लागू कीं और करीब 9 हज़ार कृषि प्रतिभाओं को प्रशिक्षित किया और तीन सौ से अधिक प्रगतिशील व उपयोगी तकनीकों को लोकप्रिय बनाया ,जिससे अफ्रीका के दस लाख से अधिक छोटे किसानों को लाभ मिला ।चीन के चुनत्साओ तकनीक से कई लाख स्थानीय किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई ।चीन के संकर धान से अफ्रीका के कई देशों का धान उत्पादन प्रति हेक्टेयर के औसत 2 टन से 7.7 टन तक बढ़ गया।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन आगामी 2024 चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के शिखर सम्मेलन के अवसर पर अफ्रीका के साथ गरीबी उन्मूलन प्रक्रिया आगे बढ़ाता रहेगा और अफ्रीकी जनता के लिए बेहतर भविष्य रचेगा।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम