चीन और श्रीलंका ने दक्षिण एशियाई व्यापार व रसद केंद्र के निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर किए

2023-04-22 16:51:58

 चीन के मर्चेंट्स पोर्ट होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड, श्रीलंका बंदरगाह प्राधिकरण और एक स्थानीय उद्यम ने 21 अप्रैल को कोलंबो में आधिकारिक तौर पर दक्षिण एशिया व्यापार और रसद केंद्र के परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए, ताकि संयुक्त रूप से दक्षिण एशिया में एक आधुनिक बहु-कार्यात्मक रसद केंद्र का निर्माण किया जा सके।

   श्रीलंका के बंदरगाह, नौवहन और उड्डयन मंत्री डी सिल्वा और चीन व्यापारी समूह के अध्यक्ष मियाओ चियानमिन ने इस परियोजना के हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया। डी सिल्वा ने कहा कि परियोजना क्षेत्र में एक प्रथम श्रेणी के वाणिज्यिक और रसद केंद्र का निर्माण करेगी और कोलंबो बंदरगाह को अधिक उत्कृष्ट और प्रतिस्पर्धी बंदरगाह बनने में मदद करेगी।

   चीन व्यापारी समूह के अध्यक्ष मियाओ चियानमिन ने कहा कि भविष्य में, चीन व्यापारी समूह स्थानीय उद्यमों के साथ सहयोग को और मजबूत करेगा और श्रीलंका के आर्थिक विकास में और अधिक योगदान देगा।

 दक्षिण एशिया व्यापार और रसद केंद्र परियोजना कोलंबो बंदरगाह में स्थित है और इसका कुल निवेश 39 करोड़ 20 लाख डॉलर है। परियोजना न केवल स्थानीय रसद सेवाओं के स्तर में काफी सुधार कर सकती है, बल्कि दक्षिण एशिया में हब बंदरगाह के रूप में कोलंबो बंदरगाह की स्थिति को भी मजबूत कर सकती है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम