सोमवार को भारत में कोरोना के 1,68063 नये मामले दर्ज

2022-01-11 15:56:52

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार की सुबह बताया कि सोमवार को भारत में कोरोना के 1,68,063 नये मामले उभरे ।इसे मिलाकर कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,58,75,790 हो गयी है ।

यह लगातार तीसरा दिन है कि दैनिक मामलों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक दर्ज हुई है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 277 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इस महामारी में मृतकों की संख्या 4,84,213 हो गयी है ।

अब तक देश में 8,21,446 सक्रिय मामले बने हुए हैं ।ओमिक्रोन मामलों की संख्या 4,461 दर्ज हुई है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम