चीनी महिला आईसहॉकी टीम ने 4-0 से दक्षिण कोरिया को हराया
पेइचिंग में चल रही पहली एशियाई महिला आईसहॉकी चैंपियनशिप में शनिवार को दो मैच खेले गये ।चीनी टीम ने 4-0 से दक्षिण कोरियाई टीम को हराया ,जबकि जापान टीम ने 8-0 से कजाकस्तान को मात दी।
विश्व रैंकिंग में चीनी टीम 12वें स्थान पर है और दक्षिण कोरियाई टीम 18वें स्थान पर है ।इस मैच में तीसरे मिनट पर चीनी खिलाड़ी यांग चिंगलेइ ने गोलपोस्ट के आगे शॉट कर पहला गोल किया ।इसके बाद चीनी टीम ने अपना वर्चस्व स्थापित किया और तीन गोल किए। ।
मैच के बाद चीनी टीम की कप्तान यु पाइवेइ ने कहा कि एशियाई चैंपियनशिप हमारी टीम के लिए अभ्यास का अच्छा मौका है ।हमने लगातार दो मैच जीते हैं ,पर प्रतियोगिता में हमारी कमियां भी सामने आयीं ।आशा है कि कोच के निर्देशन में हम कमियां दूर करेंगे ।
अन्य एक मैच में विश्व के सातवें नंबर की जापानी टीम ने अपना दबदबा जारी रखते हुए मैच के चौथे मिनट में ही दो गोल कर दिए और अंत में आसानी से कजाख टीम को हरा दिया ।(वेइतुंग)