चीन के कृषि और ग्रामीण विभाग पांच पहलुओं से ग्रामीण निर्माण को बढ़ाएंगे

2024-11-07 10:37:01

6 नवंबर को चीन के हपेई प्रांत के शीच्याचुआंग शहर में आयोजित चीनी राष्ट्रीय ग्रामीण निर्माण कार्य संवर्धन सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार चीन के सभी स्तरों पर कृषि और ग्रामीण विभाग संबंधित विभागों के साथ पांच पहलुओं से प्रभावी ढंग से ग्रामीण निर्माण को बढ़ाएंगे, कार्य तंत्र को नवीनीकृत करते हुए ग्रामीण निर्माण कार्य के कार्यान्वयन को बढ़ावा देंगे।

पहला, पहपग्रामीण शौचालय क्रांति को निरंतर बढ़ावा दें। मौजूदा समस्याओं के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार सुधार करें।

दूसरा, ग्रामीण घरेलू सीवेज और अपशिष्ट प्रबंधन को सहयोगात्मक रूप से बढ़ावा दें।

तीसरा, व्यावहारिक रूप से गांवों के नवीनीकरण और गांवों के स्वरूप में सुधार को बढ़ावा दें।

चौथा, गांवों में छोटे-छोटे जनकल्याणकारी बुनियादी ढांचे के निर्माण को मजबूती से बढ़ावा दें।

पांचवां, ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सार्वजनिक सेवाओं के स्तर में लगातार सुधार करें।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम