उत्तरी गाजा में शरणार्थी शिविर पर इजरायली बमबारी में 33 लोग मारे गए
फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के मीडिया कार्यालय ने 19 अक्टूबर की सुबह कहा कि इजरायली सेना ने 18 अक्टूबर की शाम को उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर में कई आवासीय भवनों पर बमबारी की, जिसमें 21 महिलाओं सहित 33 लोग मारे गए।
बयान में कहा गया है कि हमले में 85 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों की संख्या 50 तक बढ़ सकती है क्योंकि कई पीड़ित मलबे में फंसे हुए हैं। बयान में जोर देकर कहा गया है कि इजरायल अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और अन्य देशों की आड़ में इस तरह के हमले जारी रख सकता है।
इजरायली सेना ने अभी तक हमले का जवाब नहीं दिया है।
(नीलम)