काठमांडू में भारतीय विमान को बम की धमकी मिली

2024-10-23 11:11:09

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के अनुसार, स्थानीय समयानुसार 22 अक्तूबर को शाम लगभग 4 बजकर 30 मिनट पर, भारत के नई दिल्ली से उड़ान भरने वाले विस्तारा एयरलाइन के एक यात्री हवाई विमान को नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद बम की धमकी मिली।

त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल कार्यालय ने कहा कि इस विमान के उतरने के बाद विस्तारा एयरलाइन के एक भारतीय कर्मचारी को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कहा गया कि इस विमान में विस्फोटक रखे हुए हैं। इस कर्मचारी ने तुरंत हवाई अड्डे को इस खबर की जानकारी दी।

पता चला है कि उसी समय, उड़ान संख्या यूके155 वाले इस यात्री विमान में 157 यात्री सवार थे। नेपाली पुलिस और सैन्य कार्यालय ने संबंधित विमान, यात्रियों, सामान और कार्गो का निरीक्षण किया। वर्तमान में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम