पाकिस्तान में थार ब्लॉक-2 के दूसरे चरण की कोयला-विद्युत एकीकरण परियोजना का संचालन शुरू

2022-10-12 15:18:49

पाकिस्तान में थार ब्लॉक-2 के दूसरे चरण की कोयला-विद्युत एकीकरण परियोजना के वाणिज्यिक संचालन का उद्घाटन समारोह 10 अक्तूबर को दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थार क्षेत्र में आयोजित हुआ।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस समारोह में भाषण दिया और इस परियोजना के सफल संचालन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि थार ब्लॉक-2 के दूसरे चरण की कोयला-विद्युत एकीकरण परियोजना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का महत्वपूर्ण भाग है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा पाकिस्तान के भाई द्वारा दिया गया उपहार है। संबंधित परियोजनाओं के कार्यान्वयन को चीन के दीर्घकालिक समर्थन से अलग नहीं किया जा सकता है। थार कोयला क्षेत्र के विकास और बिजलीघर के निर्माण से पाकिस्तान में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा व्यय को बचाया जा सकता है, प्रासंगिक स्थानीय उद्योगों के विकास को बढ़ाया जा सकता है और इससे पाकिस्तान के आर्थिक व सामाजिक विकास को बहुत लाभ मिल सकता है।

इस उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान में चीनी राजदूत नोंग रोंग ने भाषण दिया कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की नयी उपलब्धि के रूप में पाकिस्तान के घरेलू ऊर्जा संसाधनों के विकास व उपयोग के माध्यम से थार ब्लॉक-2 के दूसरे चरण की कोयला-विद्युत एकीकरण परियोजना पाकिस्तान को विदेशी मुद्रा भंडार के बहिर्वाह के दबाव को कम करने, पाकिस्तान के बिजली के स्तर में सुधार करने, स्थानीय नागरिकों के लिये रोजगार के अवसरों को बढ़ाने और थार रेगिस्तान को पाकिस्तान की एक महत्वपूर्ण संपत्ति में बदलने में मदद कर रही है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना उभय जीत और सहयोग वाली परियोजना है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने  कहा कि थार कोयला बिजली परियोजना स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करती है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करती है। एक समय बंजर पड़ा मरुस्थल आज समृद्धि का केंद्र बन रहा है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम