जापान भारत में निवेश करेगा

2022-03-20 15:40:31

जापान अगले पांच वर्षों में भारत में 42 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को नई दिल्ली में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ मुलाकात में यह बात कही।

मुलाकात के बाद आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच आर्थिक सहयोग में हुई उल्लेखनीय बढ़ोतरी की प्रशंसा की।

मुलाकात के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि वर्ष 2014 में दोनों देशों के बीच संपन्न 29 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य पूरा हो चुका है।

वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि दोनों नेताओं ने सतत आर्थिक विकास, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत-जापान स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी संपन्न होने का स्वागत किया।

नरेंद्री मोदी और फुमियो किशिदा ने मुलाकात में अन्य क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम