चीन-मलेशिया के बीच साझा भविष्य समुदाय के निर्माण में नई उपलब्धियां प्राप्त करने को तैयार है चीन: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-09-18 18:23:26

 

 चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर मलेशिया के सर्वोच्च राष्ट्राध्यक्ष दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम 19 से 22 सितंबर तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 18 सितंबर को कहा कि चीन मलेशिया के साथ मिलकर इस यात्रा के अवसर पर चीन-मलेशिया साझा भविष्य समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने में नई उपलब्धियां प्राप्त करने को तैयार है।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन और मलेशिया के बीच पारंपरिक मित्रता का लंबा इतिहास है और वे अच्छे पड़ोसी और साझेदार हैं। पिछले साल मार्च में, राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधान मंत्री अनवर ने चीन और मलेशिया के लिए साझा भविष्य समुदाय के निर्माण पर एक महत्वपूर्ण सहमति संपन्न की, जिससे नए युग में चीन-मलेशिया सम्बंधों के विकास की दिशा तय हुई। यह वर्ष चीन और मलेशिया के बीच राजनयिक सम्बंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ और "चीन- मलेशिया मित्रता का वर्ष" है। चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने जून में सफलता से मलेशिया की यात्रा की, जिससे चीन-मलेशिया सम्बंधों के विकास में नई गति आई।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि सर्वोच्च राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम की यह यात्रा अपने पद संभालने के बाद आसियान के बाहर किसी देश की उनकी पहली यात्रा है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग उनके लिए एक स्वागत समारोह और स्वागत भोज आयोजित करेंगे और दोनों राष्ट्राध्यक्ष वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री ली छ्यांग भी सर्वोच्च राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम से मुलाकात करेंगे। 

 (वनिता)

रेडियो प्रोग्राम