चीनी प्रधानमंत्री ने 68वीं IAEA महासभा को बधाई दी

2024-09-18 14:32:29

16 सितंबर को, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की 68वीं महासभा को बधाई दी।

अपने संदेश में, ली छ्यांग ने सबसे पहले सफल सम्मेलन के लिए चीनी सरकार की ओर से सभी को बधाई दी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे परमाणु ऊर्जा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और उल्लेख किया कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने निष्पक्षता, सहयोग और पारस्परिक लाभ के आधार पर एक अंतर्राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रणाली बनाने का प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने संदेश में यह भी उल्लेख किया कि चीन 40 वर्षों से IAEA का सदस्य रहा है और उस दौरान एजेंसी के प्रयासों का सक्रिय रूप से समर्थन किया है। चीन और IAEA ने परमाणु ऊर्जा विकास, सुरक्षा और अप्रसार पर मिलकर काम किया है। इस साझेदारी की बदौलत, उन्होंने महत्वपूर्ण परिणाम हासिल किए हैं और परमाणु ऊर्जा के वैश्विक शासन और विकास में योगदान दिया है।

ली छ्यांग ने इस बात पर भी जोर दिया कि चीन IAEA और अन्य सदस्य देशों के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए उत्सुक है। इसका लक्ष्य वैश्विक परमाणु ऊर्जा प्रशासन को अधिक निष्पक्ष और उचित बनाना, अधिक समावेशी परमाणु ऊर्जा विकास को बढ़ावा देना, तथा यह सुनिश्चित करना है कि इस क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग खुला और सुव्यवस्थित हो।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम