भारतीय अनुसंधानकर्ताओं ने थ्री डी प्रिंटिंग तकनीक से एन95 मॉस्क तैयार किया
भारतीय विज्ञान औऱ प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि अनुसंधानकर्ताओं ने थ्री डी प्रिटिंग तकनीक से रियुजबल ,रिसाइक्लबल , वॉशबल ,बदबू तथा एलर्जी रहित एन 95 मॉस्क का विकास किया है ।
बताया गया है कि चार परत वाला यह एन 95 मॉस्क पाँच साल से अधिक समय तक प्रयुक्त किया जा सकेगा ।
विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के अलावा यह मॉस्क सीमेंट कारखाने, ईंट भट्टे ,टैक्सटाइल कारखाने और पेंट उद्योग में भी प्रयुक्त किया जा सकेगा ।
एमिटी यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं ने अमेरिकी नेब्रास्क यूनिवर्सिटी के एक अनुसंधानकर्ता के साथ इस तरह के मॉस्क का विकास किया है ।(वेइतुंग)