नए नेपाली उपराष्ट्रपति यादव ने चीनी राजदूत छन सोंग से मुलाकात की

2023-05-10 11:22:46

स्थानीय समय के अनुसार, 8 मई को नेपाल के नए उपराष्ट्रपति राम सहाय यादव ने नेपाल में चीनी राजदूत छन सोंग से मुलाकात की।

इस दौरान, छन सोंग ने चीनी उपराष्ट्रपति हान चंग द्वारा भेजे गए बधाई संदेश को नेपाली उपराष्ट्रपति यादव को सौंपा। दोनों पक्षों ने चीन-नेपाल संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

राजदूत छन सोंग ने कहा कि चीन व नेपाल पहाड़ों और नदियों से जुड़े हुए हैं और दोनों के बीच पीढ़ियों से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। दोनों देशों के लोग एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे की मदद करते हैं। साल 2019 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नेपाल की यात्रा की, इस दौरान महत्वपूर्ण फल प्राप्त हुए और दोनों देशों के नेताओं के बीच आम सहमतियां प्राप्त हुईं। चीन इन फलों और आम सहमतियों के अच्छी तरह कार्यान्वयन के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना चाहता है, दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देना चाहता है, और विकास व समृद्धि के उन्मुख पीढ़ी-दर-पीढ़ी मित्रवत चीन-नेपाल रणनीतिक साझेदारी को लगातार नई ऊँचाई तक पहुंचाना चाहता है।

मुलाकात में उपराष्ट्रपति यादव ने कहा कि नेपाल-चीन दोस्ती का इतिहास बहुत पुराना है। नेपाल एक-चीन सिद्धांत का पालन करता रहेगा, किसी भी बल को किसी भी चीन विरोधी गतिविधि में शामिल होने के लिए नेपाली भूमि के उपयोग की अनुमति कतई नहीं देगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम