कार्यभार संभालने के बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति की पहली चीन यात्रा द्विपक्षीय सम्बंधों के उच्च स्तर को दर्शाती है:चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 5 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो की चीन यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रबोवो ने इस वर्ष मार्च में निर्वाचित होने के तुरंत बाद चीन की अपनी पहली यात्रा की और पदभार संभालने के बाद चीन को अपनी पहली यात्रा करने वाले देश बनाया, यह दोनों देशों के बीच सम्बंधों के विकास पर ध्यान और द्विपक्षीय सम्बंधों के उच्च स्तर को दर्शाता है।
स्थानीय समयानुसार 20 अक्टूबर को इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति प्रबोवो ने जकार्ता में शपथ ली और इंडोनेशिया के आठवें राष्ट्रपति बने। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर प्रबोवो 8 से 10 नवंबर तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। चीन राष्ट्रपति के पद संभालने के बाद प्रबोवो का दौरा करने वाला पहला देश बन गया।
चीनी प्रवक्ता ने परिचय दिया कि यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति शी चिनफिंग राष्ट्रपति प्रबोवो के लिए स्वागत समारोह आयोजित करेंगे और दोनों राष्ट्राध्यक्ष बातचीत करेंगे। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष चाओ लेजी क्रमशः राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ मुलाकात करेंगे।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन-इंडोनेशिया सम्बंधों के विकास की मजबूत गति बनी रही है और संयुक्त रूप से साझा भविष्य समुदाय के निर्माण ने एक नए चरण में प्रवेश किया है।
(वनिता)