आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प जताया पाक पीएम शरीफ़ ने
25 से 26 अगस्त तक दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कई आतंकवादी हमले हुए, जिनमें दर्जनों नागरिक मारे गए। इसको लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने 27 तारीख को इस्लामाबाद में आयोजित एक कैबिनेट बैठक में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की एक नई लहर का सामना कर रहा है। उन्होंने देश से एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ने का आह्वान किया।
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने उस दिन कहा कि आतंकवादी हमलों को सहन नहीं किया जा सकता है और सरकार जल्द ही कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन "बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी" ने उपरोक्त हमले को अंजाम देने का दावा किया है। रिपोर्टों के मुताबिक, यह इस साल संगठन द्वारा किया गया सबसे बड़ा आतंकी हमला है। "बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी" के सदस्य अक्सर पाकिस्तान में सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ़ आतंकवादी हमले करते रहते हैं। पाक सरकार ने साल 2006 में इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था।
(आलिया)