भारत में करीब 4 करोड़ पात्र लोगों को एक भी कोरोना रोधी टीका नहीं लगा

2022-07-24 15:14:10

भारत सरकार का अनुमान है कि अब तक देश में लगभग 4 करोड़ पात्र लोगों को एक भी कोरोना रोधी टीका नहीं लगा है ।

 

भारतीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार ने शुक्रवार को लोकसभा में एक बयान में यह जानकारी दी ।

 

पवार ने बताया कि कुल 92 करोड़ 61 लाख 72 हज़ार 661 पात्र लोगों को दोनों टीके लगाये गये हैं,जिसका अनुपात लगभग 87.4 प्रतिशत है ।

 

ध्यान रहे कि 15 जुलाई को भारत सरकार ने 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों के लिए सरकारी टीकारण केंद्र में मुफ्त रूप से ऐहतियाती डोज लगाने का अभियान शुरू किया ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम