रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर चालक रहित विमानों से हमले किये
रूस के मॉस्को स्टेट के गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव ने 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मॉस्को स्टेट पर उस दिन तड़के चालक रहित विमानों से हमला किया गया। हमले में मॉस्को स्टेट के रामेंस्कॉय जिले में दो आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक महिला की मौत हो गई।
वोरोब्योव ने कहा कि रूसी वायु रक्षा बलों ने कई क्षेत्रों में 14 चालक रहित विमानों को मार गिराया। रूसी मीडिया ने कहा कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं।
उधर, यूक्रेनी वायु सेना ने 10 तारीख को कहा कि रूसी सेना ने 10 तारीख को तड़के यूक्रेन के खिलाफ 2 मिसाइलें और 46 हमलावर चालक रहित विमानों को लॉन्च किया। यूक्रेन में 13 राज्यों में वायु रक्षा अभियान चलाए गए, और यूक्रेनी वायु रक्षा गोलाबारी ने कुल 38 चालक रहित विमानों को रोका।
इसके अलावा, यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने 10 तारीख को कहा कि 9 तारीख के बाद से रूसी सेना ने यूक्रेन के आठ क्षेत्रों में ऊर्जा सुविधाओं पर हमला किया, जिससे कुछ क्षेत्रों में बिजली सुविधाओं को नुकसान हुआ है।
(वनिता)