चीनी पीएम ने यूएई की औपचारिक यात्रा शुरू की
संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के निमंत्रण पर चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 11 सितंबर की रात चार्टर्ड विमान से अबु धाबी पहुंचकर यूएई की औपचारिक यात्रा शुरू की।
ली छ्यांग ने कहा कि चीन-यूएई राजनयिक सम्बंध की स्थापना के बाद 40 वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों के समृद्ध विकास का रूझान बना हुआ है। दोनों देशों की मित्रता समय के साथ मजबूत हो रही है।
ली छ्यांग ने कहा कि मैं यूएई के नेताओं और विभिन्न जगतों की मैत्रीपूर्ण हस्तियों के साथ गहन-आदान प्रदान कर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अहम मतैक्य के मार्गदर्शन में राजनयिक सम्बंध की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीन-यूएई सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी निरंतर आगे बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में अधिक उपलब्धियां हासलि करने की प्रतीक्षा करता हूं।
(वेइतुंग)