एशियाई शीतकालीन खेलों की मशाल और पदक किस तरह के दिखते हैं?

2024-10-31 20:46:34

9वें एशियाई शीतकालीन खेल 7 से 14 फरवरी, 2025 तक पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगच्यांग प्रांत के हार्पिन में आयोजित किए जाएंगे।

30 अक्टूबर की शाम को, 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों की 100-दिवसीय उलटी गिनती -थीम वाला कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके दौरान मशाल और पदक आधिकारिक तौर पर जनता के लिए जारी किए गए। ये मशालें और पदक शहरी तत्वों और चीनी सांस्कृतिक विशेषताओं से भरे हुए हैं।

ज्ञात रहे कि साल 1996 में हार्पिन शहर ने एशियाई शीतकालीन खेलों की मेजबानी की थी।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम